चरखी दादरी: हरियाणा के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार इवेंट मैनेजमेंट है, नॉन पर्फोमिंग सरकार (Bhupinder Hooda blames BJP JJP govt) है. आज महंगाई, बेरोजगारी व अपराध में हरियाणा नंबर वन पर है जो चिंता का विषय है. इसके अलावा उन्होंने आदमपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि आदमपुर विधानसभा सीट पर अक्टूबर- नवम्बर में (Adampur assembly seat byelection) होगा. कांग्रेस का यह क्षेत्र गढ़ रहा है. यहां कांग्रेस ही जीतेगी. आज हरियाणा को विकास की जरूरत है.
हुड्डा ने कहा कि सीएमआई अगर कांग्रेस समर्थित है तो यूपी सरकार सीएमआई की रिपोर्ट की अचीवमेंट का क्यों प्रचार कर रही है. नीति आयोग की रिपोर्ट में भी हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर है. वहीं कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा से इस्तीफा देने को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कुलदीप का इस तरह इस्तीफा देना व भाजपा में शामिल होने उनका अपना नजरिया है. कांग्रेस पार्टी में कोई फूट नहीं, एकजुट है. इस बात को भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने भी माना है कि कुलदीप के कांग्रेस से जाने और भाजपा में आने से कोई नफा-नुकसान नहीं है.