हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीद भूपेंद्र चौहान ने 24 साल की उम्र में दी देश के लिए जान, परिजनों ने कहा- गर्व है - Charkhi Dadri Bhupendra Singh Chauhan

सीमा पर शहीद हुए चरखी दादरी का बेटा भूंपेद्र चौहान के पार्थिव शरीर का इंतजार अभी भी है. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भूपेंद्र चौहान महज 24 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो गये.

bhupendra-chauhan-of-bass-village-of-dadri-martyred-update
bhupendra-chauhan-of-bass-village-of-dadri-martyred-update

By

Published : Sep 7, 2020, 7:22 PM IST

चरखी दादरी: देश की सरहद पर तैनात हरियाणा का जवान भूपेंद्र चौहान अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. देश की रक्षा करते हुए बारामूला सेक्टर में शहीद हुए जवान भूपेंद्र चौहान के पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागी गई थी. इस हमले में भूपेंद्र चौहान शहीद हो गया, जिसकी शहादत को भूलाया नहीं जा सकता है.

शहीद हुआ हरियाणा का लाल भूपेंद्र चौहान

लेकिन दुख की बात ये है कि शहीद हुए जवान भूपेंद्र का पार्थिव शरीर अभी तक घर नहीं पहुंचा है. हमले में भूपेंद्र के शरीर के अंग क्षत-विक्षत होने और अंग नहीं मिलने से पोस्टमार्टम में देरी हो रही है. घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन और ग्रामीण पिछले दो दिनों से शहीद के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं.

शहीद भूपेंद्र चौहान ने 24 साल की उम्र में दी देश के लिए जान, देखें वीडियो

24 साल की उम्र में हुए थे शहीद

शहीद भूपेंद्र चौहान की उम्र भी ज्यादा नहीं था. महज 24 साल की उम्र में वो देश के लिए शहीद हो गया. करीब डेढ़ साल पहले शहीद भूपेंद्र चौहान की शादी हुई थी. सात महीने का बेटा भी है, जिसे अब अपने पिता का प्यार नहीं मिल पाएगा. इस शहादत पर गांव और परिजनों को काफी गर्व है. उन्होंने कहा कि हमारे बेटे ने देश के लिए अपनी जान दी है, जो हमारे लिए काफी फक्र की बात है.

वहीं शहीद भूपेंद्र के भाई ने भी जज्बा दिखाते हुए कहा कि वो भी सेना में भर्ती होगा और अपने भाई की शहादत का बदला लेगा. भाई ने कहा कि वो भी सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है. उसने कहा कि देश के लिए शहीद होना काफी गर्व की बात है. भाई ने देश की रक्षा करते हुए शहादत देकर गौरवांवित किया है.

ये भी पढ़ें- बब्बर खालसा समूह के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बता दें कि जैसे ही भूपेंद्र के घर पर भूपेंद्र की शहादत का समाचार मिला तो पूरा गांव गम में डूब गया. भूपेंद्र 15 मार्च को छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गया था. पिता मलखान सिंह खेती-बाड़ी कर रहे हैं और छोटा भाई दीपक सेना में भर्ती के लिए तैयारियां कर रहा है. भूपेंद्र का दादा, ताऊ भी सेना में रहे हैं. परिवार में तीसरी पीढ़ी में भूपेंद्र ने सेना में भर्ती होकर देश के लिए शहादत दी है.

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने मोर्टार से भारतीय सेना की चेक पोस्ट पर हमला कर दिया था. इस हमले में चरखी दादरी के बास गांव के भूपेंद्र सिंह चौहान के साथ दो और जवान शहीद हो गए थे. शहीद भूपेंद्र सिंह चौहान को मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details