हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: बाजरे की अवैध खरीद के खिलाफ भाकियू का विरोध प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम - charkhi dadri farmers protest

दादरी के किसानों और भाकियू ने सोमवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाकियू का कहना है कि प्रशासन की नाक के नीचे से मंडी अधिकारी और आढ़ती अवैध रूप से बाजरे की खरीद कर रहे हैं.

चरखी दादरी

By

Published : Nov 11, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 8:25 PM IST

चरखी दादरी: अनाज मंडी में अधिकारियों की मिलीभगत से प्रतिदिन हजारों क्विंटल बाजरे की अवैध रूप से खरीद कर लाखों रुपये की मार्केट फीस की चोरी की जा रही है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किसान पंचायत आयोजित कर शहर में रोष प्रदर्शन किया.

लघु सचिवालय में सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
इस दौरान भाकियू पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मंडी अधिकारियों को बर्खास्त करने और उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि कार्रवाई नहीं हुई तो 72 घंटे बाद प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी.

चरखी दादरी: भाकियू ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

'प्रशासन की नाक के नीचे चल रही कालाबाजारी'
भाकियू सदस्य और किसान दादरी के रोज गार्डन में इकट्ठा हुए और किसान पंचायत में कई अहम निर्णय लिए गए. पंचायत की अध्यक्षता भाकियू के प्रदेश युवा अध्यक्ष रवि आजाद ने करते हुए कहा कि प्रशासन की नाक तले मंडी अधिकारी आढ़तियों से मिलकर प्रतिदिन हजारों क्विंटल बाजरा की अवैध रूप से खरीद कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राजस्थान से लाया जाने वाला बाजरा का अवैध कारोबार रात के अंधेरे में खेला जा रहा है. हालांकि, पिछले दिनों भाकियू ने इस काले कारोबार का वीडियो बनाकर प्रशासन को सौंपा था. बावजूद इसके अवैध बाजरा खरीद मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

भाकियू सदस्यों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में भाकियू ने कहा कि अवैध कारोबार में मार्केट कमेटी सचिव, अन्य अधिकारी और आढ़तियों की मिलीभगत है. इस मामले में लिप्त अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

ये भी पढे़ं- चरखी दादरी: सरपंच ने पराली नहीं जलाने वाले किसानों को हवाई सफर करवाया

Last Updated : Nov 11, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details