चरखी दादरी: अनाज मंडी में आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंका गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि मंडी में किसानों को टोकन जारी नहीं किए जा रहे है और मंडी अधिकारियों द्वारा फसल खरीद को लेकर किसानों को परेशान किया जा रहा है. भाकियू पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में एक जुट होकर ये कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंका था.
भाकियू सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप
भाकियू जिला अध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि विभाग हर रोज ज्यादा से ज्यादा किसानों को मैसज कर मंडी में उनके टोकन काटने की व्यवस्था करें, ताकि किसान समय पर बिना परेशानी अपनी फसल बेच सकें.
उन्होंने कहा कि सरकार द्विारा 72 घंटों में किसान के खाते में रुपये आने की बात कही गई थी, लेकिन फसल बेच चुके किसानों के खाते में अभी तक पैसे नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने मंडी अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी रेट पर अपनी बाजरे की फसल बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.