हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में भाकियू ने फूंका पीएम मोदी का पुतला - भारतीय किसान यूनियन प्रदर्शन राकेश टिकैत हमला

भारतीय किसान यूनियन ने चरकी दादरी में पीएम मोदी का पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. किसानों ने कहा कि सरकार की शह पर राकेश टिकैत पर हमला किया गया.

bharatiya kisan union protest charkhi dadri
भारतीय किसान यूनियन प्रदर्शन राकेश टिकैत हमला

By

Published : Apr 4, 2021, 10:57 AM IST

चरखी दादरी:राकेश टिकैत पर राजस्थान में हुए हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने कस्बा बाढड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान किसानों ने हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही निर्णय लिया कि किसानों का साथ नहीं देने पर जेजेपी जिलाध्यक्ष व सरकार के नेताओं का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:गुरनाम चढूनी ने बीजेपी को बताया देशद्रोही, बोले- किसानों का शोषण और व्यापारियों का कर रही पोषण

सरकार की शह पर किया गया राकेश टिकैत पर हमला: किसान नेता

दरअसल कस्बा बाढड़ा में भाकियू जिलाध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा की अगुवाई में किसानों ने रोष मीटिंग की और प्रदर्शन करते हुए क्रांतिकारी चौक पर पहुंचे. जहां किसानों ने राकेश टिकैत पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. किसानों ने कहा कि राकेश टिकैत पर हमला सरकार की शह पर किया गया है. अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

चरखी दादरी: राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जेजेपी जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका सहित सरकार के नेताओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. किसानों ने कहा कि जेजेपी जिलाध्यक्ष ने पूर्व सांसद अजय चौटाला को अपने निवास पर बुलाकर भाईचारा खराब करने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ें:हिसार: आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने रामायण टोल को किया जाम

जेजेपी जिलाध्यक्ष का किसान करेंगे समाजिक बहिष्कार

भाकियू जिलाध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा ने बताया कि राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में किसानों ने पीएम का पुतला फूंका है. साथ ही जेजेपी जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. क्योंकि जेजेपी जिलाध्यक्ष ने अपने निवास पर जेजेपी संरक्षक व पूर्व सांसद अजय चौटाला को बुलाया है. किसान अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details