चरखी दादरी: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में आवेदन करने वाले प्रत्याशियों के अलावा भी प्रत्याशी हो सकता है. यहां पर भाजपा का ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगले 2-4 दिनों के भीतर ही उम्मीदवार का नाम फाइनल कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा है, निश्चित तौर पर बीजेपी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के गठन का होमवर्क पूरा हो चुका है. जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुहर लगनी बाकी है जो बिहार चुनाव के बाद घोषणा कर देंगे. धनखड़ ने कहा कि किसान अपनी कपास को बेचने की जल्दबाजी ना करें, सरकार एमएसपी रेट पर ही खरीदेगी.