चरखी दादरी:किसान आंदोलन के समर्थन में फोगाट खाप (19) द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार रावलधी गांव के ग्रामीणों ने भी भाजपा-जजपा नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है. ग्रामीणों ने गांव रावलधी के बस स्टैंड और मुख्य मार्ग पर दोनों पार्टियों के गांव में बैन का बोर्ड लगाकर नारेबाजी कर विरोध जताया.
गांव रावलधी के सरपंच प्रतिनिधि राजेश पोले की अगुवाई में ग्रामीण बस स्टैंड पर एकजुट हुए और किसान आंदोलन के समर्थन में एकजुटता के साथ संघर्ष करने का निर्णय लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव रावलधी के बस स्टैंड सहित मुख्य मार्ग पर भाजपा-जजपा नेताओं की एंट्री पर प्रतिबंध का बोर्ड लगाया.
ये भी पढे़ं-किसान आंदोलन: फोगाट खाप ने चक्का जाम को लेकर गांवों में करवाई मुनादी