हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फौगाट खाप 19 की पंचायत का आयोजन, बलवंत नंबरदार बने खाप के नए प्रधान - charkhi dadri panchayat news

फौगाट खाप 19 ने पंचायत का आयोजन करते हुए दादरी निवासी और खाप के सचिव बलवंत नंबरदार को खाप का प्रधान नियुक्त किया गया. प्रधान की नियुक्ति को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया.

फौगाट खाप 19 की पंचायच का आयोजन, बलवंत नंबरदार बने खाप के नए प्रधान

By

Published : Sep 15, 2019, 5:13 PM IST

चरखी दादरी:फौगाट खाप 19 की पंचायत दादरी स्थित स्वामी दयात धाम पर उपप्रधान धर्मपाल महाराणा की अध्यक्षता में आयोजित की गईै. इस दौरान सर्वसम्मति से दादरी निवासी और खाप के सचिव बलवंत नंबरदार को खाप का प्रधान नियुक्त किया गया. वहीं खाप के सहसचिव सुरेश फौगाट के सचिव बनाया गया है. खाप का प्रधान पद पिछले कई महीनों से खाली पड़ा था. करीब 2 महीने तक प्रधान का पद खाली रहने के बाद नए प्रधान की नियुक्ति पंचायत ने की.

स्वामी दयाल धाम पर आयोजित पंचायत में फौगाट खाप के सभी गांवों और शहरों के पांचों पानों के लोगों ने शिरकत की. दो माह पूर्व खाप के प्रधान रामदास फौगाट के निधन के बाद से प्रधान पद को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पंचायत में 11 सदस्यों की कमेटी नियुक्त की गई. कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि खाप के सचिव बलवंत नंबरदार को प्रधान बनाया जाए.

फौगाट खाप 19 की पंचायच का आयोजन, बलवंत नंबरदार बने खाप के नए प्रधान

जिसके बाद पंचायत की अध्यक्षता कर रहे धर्मपाल महराणा ने फैसला सुनाया कि खाप के सचिव बलवंत नंबरदार को प्रधान और सहसचिव सुरेश फौगाट को खाप का सचिव बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि खाप पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ-साथ पंचायत ने यह भी फैसला लिया है कि समाज की जागरूकता के लिए अभियान चलाया चलाया जाएगा. वहीं नवनियुक्त खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी मिली है, वह उसका निर्वहन करेंगे और समाज हित को ध्यान में रखकर भाईचारा कायम करने के लिए प्रयासरत रहेंगे.

ये भी पढ़ें: क्या चौटाला परिवार को एक कर पाएगी खाप पंचायत ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details