हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बलराज कुंडू ने डिप्टी सीएम पर साधा निशाना, बोले- उचाना विधानसभा सीट बचाकर दिखाएं दुष्यंत चौटाला - जनसेवक पार्टी के संयोजक

Balraj Kundu political party in Haryana: महम से निर्दयलीय विधायक और जनसेवा पार्टी के संयोजक बलराज कुंडू ने चरखी दादरी से हरियाणा जनसेवा मिशन 2024 का आगाज किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने चुनावी बिगुल फूंक दिया है.

Balraj Kundu political party in Haryana
बलराज कुंडू ने डिप्टी सीएम पर साधा निशाना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 6:23 AM IST

चरखी दादरी: जनसेवा पार्टी के संयोजक और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने चरखी दादरी की सरस्वती वाटिका में हरियाणा जनसेवा मिशन 2024 का आगाज किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. दादरी में उमड़ी भीड़ का असर पूरे प्रदेश में दिखेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सीएम बनने की ललक नहीं.

उन्होंने कहा कि वो धोखेबाजी कर वोट लेने वालों को चलता करने और स्वच्छ राजनीति के माध्यम से प्रदेश विकास का विकास करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजघरानों की राजनीति से छुटकारा दिलाने, आम जनता के बीच से आने वाले युवाओं को प्रतिनिधि बनाने और व्यक्ति को उसका हक मिले. इसी उद्देश्य से जनसेवक पार्टी का गठन किया गया है. पार्टी का मकसद है कि आम जनता के बीच से आने वाले युवा ही क्षेत्र का प्रतिनिधि करें और राजनीति में बदलाव करते हुए प्रदेश की जनता को विकल्प देने के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगे.

बलराज कुंडू ने बीजेपी-जेजेपी को लूट और भूख का ठगबंधन बताया और कहा कि वो बदलाव को लेकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर वो सूबे में कई रैलियां भी करेंगे. जनसेवक पार्टी के संयोजक और महम विधायक बलराज कुंडू ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो उचाना से अपनी सीट बचाकर दिखाएं.

उन्होंने दावा किया कि मां-बेटा सहित पूरा परिवार हरियाणा में कहीं से कोई चुनाव नहीं जीत सकते. बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा ठोक चुके हैं. उनके इसी दावे पर बलराज कुंडू ने निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले- जनमत तय करेगा उत्तराधिकारी

ये भी पढ़ें:संसद के सामने हंगामा करने वाली नीलम को इनेलो का फुल समर्थन, सुनैना चौटाला का दुष्यंत चौटाला पर भी पलटवार, कहा- गुंडे तो जजपा वाले हैं

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला के सीएम ना बन पाने पर छलका जेजेपी विधायक नैना चौटाला का दर्द, बोली- हर मां चाहेगी कि उसका बेटा सीएम बने

ABOUT THE AUTHOR

...view details