हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी के बंधन में बंध सकते हैं बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट, महावीर फोगाट ने की पुष्टि - महावीर फोगाट

खबर है कि दोनों तीन साल से डेट कर रहे हैं और टोक्यो ओलंपिक के बाद शादी कर सकते हैं.

संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया

By

Published : Aug 8, 2019, 8:52 PM IST

चरखी दादरी: वर्ल्ड नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद बजरंग संगीता फोगाट को अपना जीवन साथी बना सकते हैं. हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, संगीता के पिता महावीर फोगाट के मुताबिक अगर दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.

वीडियो पर क्लिक कर जानें कब शादी करेंगे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट

बजरंग जहां कोच शाको बेंटिनिडिस की देखरेख में ओलिंपिक की तैयारियों में जुटे हैं तो संगीता नेशनल कैंप में हैं और चोट से ऊबर रही हैं. संगीता फोगाट-59 किग्रा भार वर्ग में नेशनल चैंपियन रह चुकी हैं. महावीर फोगाट के मुताबिक अभी फोकस मेडल पर है. शादी की बात बाद में आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें- महिला को जबरन खींच रही है दूसरी महिला, लेकिन क्यों? सोशल मीडिया पर वीडियो VIRAL

खबर है कि दोनों तीन साल से डेट कर रहे हैं. फोगाट सिस्टर्स में गीता और विनेश की शादी पहले ही हो चुकी है. अब अर्जुन अवॉर्डी और फौगाट बहनों के पिता महाबीर पहलवान ने संगीता और बजरंग के रिश्ते की पुष्टि कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details