हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी की सड़कों ने खोली सरकार की पोल, देखिए बदहाली की तस्वीर - दादरी की सड़कों ने खोली नेताओं की पोल

चरखी दादरी के आदमपुर गांव से झोझू मार्ग पर सड़क पिछले काफी सालों से खस्ताहाल में है. सड़क इस कदर जर्जर हो चुकी है कि वहां से वाहन तो दूर पैदल निकलना भी दुर्भर हो चुका है.

bad condition road in charkhi dadri
दादरी की सड़कों ने खोली नेताओं की पोल, देखिए बदहाली की तस्वीर

By

Published : Dec 17, 2019, 4:32 PM IST

चरखी दादरी: जिले के आदमपुर गांव से झोझू मार्ग पर सड़क का पिछले काफी सालों से खस्ता हाल में है. सड़क इस कदर जर्जर हो चुकी है कि वहां से वाहन तो दूर पैदल निकलना भी दुर्भर हो चुका है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके गांव की सड़क ऐसी जर्जर हो चुकी है कि यहां पानी खड़ा होने के कारण घरों को भी खतरा बढ़ गया हैं. उन्होने बताया कि बाहरी क्षेत्र से निकलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों के कारण गांव के रोड पर सड़क नाम की चीज ही नहीं बची है.

कई बार की है शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति को लेकर कई बार ज्ञापनों के माध्यमों से अधिकारियों को शिकायत दी गई है. लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की ओर से शिकायत तो अनसुना करने के बाद सड़क को लेकर सीएम विंडो पर भी हम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है.

दादरी की सड़कों ने खोली नेताओं की पोल, देखिए बदहाली की तस्वीर

सड़क पर स्थित है स्कूल
बता दें कि गांव आदमपुर से झोझू सड़क पर माध्यामिक स्कूल है जिसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पानी के बीच से होकर स्कूल तक जाना पड़ता है.

प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ वक्त पहले इस सड़क के कुछ हिस्सों को ठीक किया गया था. तभी उस समय इन गड्ढों को सही नहीं किया गया और सड़क का निर्माण दिखाकर ठेकेदार ने संबंधित विभाग से इस निर्माण कार्य का पेमेंट भी किया चुका है. ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर सड़क का निर्माण किया जाए.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: असावटी और पनहेड़ा गांव को मिली 70 लाख की सौगात, नॉलेज सेंटर और चौपाल का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details