चरखी दादरी: जिले के आदमपुर गांव से झोझू मार्ग पर सड़क का पिछले काफी सालों से खस्ता हाल में है. सड़क इस कदर जर्जर हो चुकी है कि वहां से वाहन तो दूर पैदल निकलना भी दुर्भर हो चुका है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके गांव की सड़क ऐसी जर्जर हो चुकी है कि यहां पानी खड़ा होने के कारण घरों को भी खतरा बढ़ गया हैं. उन्होने बताया कि बाहरी क्षेत्र से निकलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों के कारण गांव के रोड पर सड़क नाम की चीज ही नहीं बची है.
कई बार की है शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति को लेकर कई बार ज्ञापनों के माध्यमों से अधिकारियों को शिकायत दी गई है. लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की ओर से शिकायत तो अनसुना करने के बाद सड़क को लेकर सीएम विंडो पर भी हम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है.