हरियाणा

haryana

ईटीवी से खास बातचीत में बबीता ने बताया इन सीटों से चुनाव लड़ सकती हैं

By

Published : Sep 14, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 7:33 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट अब हरियाणा की राजनीति में कदम रखने वाली हैं. बबीता ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि इस बार वे अपने दंगल के अखाड़े पर ब्रेक लगाकर चुनावी मैदान में उतरेंगी. हमारे साथ बबीता फोगाट ने और भी कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. देखिए दंगल गर्ल बबीता फोगाट का ईटीवी भारत पर ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

charkhi dadri assembly constituency

चरखी दादरीः अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट अब दंगल के अखड़े पर ब्रेक लगाकर राजनीति के अखाड़े में उतरने की तैयारी में हैं. बबीता फोगाट ने बताया कि जनता की आवाज उठाने के लिए उन्होंने पुलिस में एसआई की नौकरी से रिजाइन किया. अब उनकी जनसेवा के लिए चुनाव लड़ने की मंशा है. बबीता बाढड़ा विधानसभा सीट या चरखी दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं. बबीता कहती हैं कि पार्टी जहां से भी चुनाव लड़वाएं वे पूरी तरह से राजनीति के रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं.

हरियाणा की राजनीति में कदम रखने वाली दंगल गर्ल बबीता ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

तो इसलिए ज्वाइन की BJP
बीजेपी ज्वाइन करने और पुलिस का इस्तीफा मंजूर होने के बाद बबीता फोगाट ने अपने गांव बलाली में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बबीता फोगाट ने बताया कि मैरिकोम और बिजेंद्र बॉक्सर से प्रेरणा लेकर राजनीति में आने का निर्णय लिया है. वे राष्ट्रवादी पार्टी से जुड़कर राजनीति करना चाहती थी, इसलिए बीजेपी ज्वाइन की है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित के लिए किए गए कार्यों से वे बेहद प्रभावित हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः पिछले 5 साल में हल नहीं हुई पंचकूला की ये दो समस्याएं, क्या फिर मिलेगा विधायक जी को मौका?

'खिलाड़ियों के साथ आमजन की उठाऊंगी आवाज'
बबीता कहती हैं कि ने पहले खिलाड़ी होने के नाते खिलाड़ियों की आवाज उठाई है. अब एक प्लेटफार्म पर खिलाड़ियों के साथ-साथ आमजन की आवाज उठाना चाहती हूं. इसलिए विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती हूं. बबीता कहती हैं कि खिलाड़ियों के लिए आवाज उठाती रही हूं और आगे भी उठाती रहूंगी. खिलाड़ियों की सुनी नहीं गई तो वे राजनीति में आई हैं, ताकि वे खिलाड़ियो की आवाज को एक प्लेटफार्म पर अच्छे से रख पाएंगी.

ये भी पढ़ेंः पानीपत ग्रामीण हलके से जेजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कादियान से ईटीवी भारत की खास बातचीत

चुनाव लड़ने पर दंगल गर्ल ने जताई सहमति
बता दें कि चरखी दादरी के बलाली गांव निवासी द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर पहलवान और दंगल गर्ल अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने राजनीति में आने से पहले ही 8 अगस्त को पुलिस से एसआई के पद से इस्तीफा आला अधिकारियों को भेजा था. जिसके बाद बबीता ने 12 अगस्त को दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन की थी. बबीता का रिजाइन 10 सितम्बर को मंजूर कर लिया गया. जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि बबीता को बीजेपी द्वारा विधानसभा का चुनाव लड़वाया जाएगा. इन चर्चाओं पर बबीता फोगाट ने सहमती प्रकट करते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है.

Last Updated : Sep 14, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details