चरखी दादरी:भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और महिला बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने आदमपुर उपचुनाव ( Adampur by Election) को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया (Haryana Adampur by election) है. उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव हरियाणा का भव्य उपचुनाव होगा. उन्होंने कहा कि भव्य बिश्नोई ही रिकार्ड मतों से जीतेंगे. उपचुनाव में विपक्षी पार्टियां सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए मैदान में है, चुनाव लड़ने के लिए नहीं.
बता दें कि रविवार को बबीता फोगाट चरखी दादरी में पहुंची थी. उन्होंने दीवाली के मौके पर कार्यकर्ताओं को बधाइयां भी (Babita Phogat in Charkhi Dadri) दी. इस दौरान बबीता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के साथ कांग्रेस, इनेलो और आप पार्टी के बीच टक्कर तो दूर की बात है, ये आसपास भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई विधायक बने तो विकास हो सका. आज वे भाजपा के साथ हैं तो भव्य बिश्नोई की जीत के बाद आदमपुर का सरकार के साथ मिलकर विकास की कमी दूर होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष के विधायकों के भी विकास कार्य करवाए हैं.
Adampur by Election: भव्य बिश्नोई ही रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे, विपक्षी सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए मैदान में हैं: बबीता फोगाट - Babita Phogat in Charkhi Dadri
चरखी दादरी पहुंची भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बबीता फोगाट ने हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि भव्य बिश्नोई ही रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे.
यह भी पढ़ें-26 अक्टूबर तक जारी रहेगी हरियाणा में स्थानीय निकाय कर्मचारियों की हड़ताल
बबीता फोगाट ने हिमाचल और यूपी में बढ़ी गतिविधियों के बारे में कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करना हमेशा यही उद्देश्य रहा है. पार्टी की ओर से उन्हें विधानसभा या लोकसभा से अगर टिकट दिया जाएगा तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगी. वहीं राम रहीम के पैरोल पर आने के बाद राजनीतिक लोगों से मिलने बारे उन्होंने कहा कि राम रहीम को कानून के दायरे में पैरोल मिली है. ये हर कैदी का अधिकार है. राम रहीम की पैराल को आदमपुर उपचुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. राम रहीम हत्यारा हो या फिर दुष्कर्मी, लोगों को यह सोचना चाहिए और इस राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.