हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: शादी से पहले भावुक हुई दंगल गर्ल बबीता फोगाट, इस बात को याद करके छलके आंसू - बबीता फोगाट विवेक सुहाग शादी भिवानी

दंगल गर्ल और मशहूर रेसलर बबीता फोगाट की एक दिसंबर को गांव बलाली में शादी होगी, जिसकी तैयारी चल रही है. वहीं इस शादी समारोह में बबीता की विदेशी पहलवान दोस्त भी अपना रंग जमाएंगी. इस शादी में राजनेताओं सहित पहलवान, अधिकारी व पदाधिकारी भी पहुंचेंगे.

babita phogat gets emotional
babita phogat gets emotional

By

Published : Nov 28, 2019, 5:13 PM IST

चरखी दादरी:बबीता फोगाट की शादी एक दिसम्बर को चरखी दादरी के गांव बलाली में झज्जर जिले के गांव मातनहेल निवासी भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ है. बबीता के गांव बलाली में शादी की तमाम रस्में शुरू हो गई हैं. बबीता अपने घर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पांच दिन के बान पर बैठी.

30 नवंबर को रचेगी मेहंदी
इस दौरान जहां महिलाओं ने मंगल देहाती गीत गाए. वहीं घर पर महिला संगीत कार्यक्रम भी हुआ. बबीता को मेहंदी रचाने की रस्म शादी से ठीक एक दिन पहले 30 नवंबर को होगी. वहीं शादी के बाद दो दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है.

शादी से पहले बात करते हुए दंगल गर्ल बबीता फोगाट हुई भावुक.

भावुक हो उठीं दंगल गर्ल
वहीं अपनी शादी से पहले बबीता फोगाट बात करते हुए भावुक हो उठीं और उनकी आंखें छलक आई. बबीता ने कहा कि कुछ विदेशी पहलवान और कोच उनकी तरफ से शादी में शरीक होंगे तो कुछ बारात का हिस्सा बनकर विवेक सुहाग की तरफ से आने की बात कह चुके हैं.

पीएम मोदी, सीएम खट्टर समेत कई नेताओं को दिया निमंत्रण
हालांकि एक दिसंबर को शादी में सिर्फ 21 बाराती ही आएंगे और साधारण तरीके से शादी का कार्यक्रम रहेगा. वहीं दो दिसंबर को दोनों पक्षों की ओर से दिल्ली में रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सीएम मनोहर लाल सहित अनेक राजनेताओं, विदेशी पहलवानों व देशी पहलवानों को निमंत्रण दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हुड्डा के विशाल हरियाणा के क्या हैं मायने, क्या दिल्ली पर हक जताने से कमजोर होगा चंडीगढ़ पर दावा?

बिना दहेज होगी शादी, देशी खाना मिलेगा
अर्जुन अवार्डी बबीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने बताया कि बबीता की शादी साधारण व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होगी. पहलवानों के लिए देशी घी का हलवा, सरसों का साग व खीर-चूरमा बनाया जाएगा. महाबीर ने बताया कि बबीता की शादी में आठवां फेरा शामिल करते हुए बेटी बचाने के अभियान के बारे में संदेश दिया जाएगा.

ये है शादी का प्रोग्राम
1 दिसंबर को शाम 4 बजे विवेक सुहाग 21 बारातियों के साथ गांव बलाली में पहुंचेंगे. शाम 5 बजे लगन व भोज रहेगा. इसमें गांव और रिश्तेदार ही मौजूद रहेंगे. 30 नवंबर को रात 8 बजे लेडीज संगीत रखा गया है. शाम 7 बजे फेरे होंगे और 8 बजे ससुराल के लिए विदा होगी.

ये पढ़ें-संविधान दिवस विशेषः संविधान सभा में श्रमिकों और किसानों की आवाज थे रणबीर सिंह हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details