चरखी दादरी:बबीता फोगाट की शादी एक दिसम्बर को चरखी दादरी के गांव बलाली में झज्जर जिले के गांव मातनहेल निवासी भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ है. बबीता के गांव बलाली में शादी की तमाम रस्में शुरू हो गई हैं. बबीता अपने घर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पांच दिन के बान पर बैठी.
30 नवंबर को रचेगी मेहंदी
इस दौरान जहां महिलाओं ने मंगल देहाती गीत गाए. वहीं घर पर महिला संगीत कार्यक्रम भी हुआ. बबीता को मेहंदी रचाने की रस्म शादी से ठीक एक दिन पहले 30 नवंबर को होगी. वहीं शादी के बाद दो दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है.
भावुक हो उठीं दंगल गर्ल
वहीं अपनी शादी से पहले बबीता फोगाट बात करते हुए भावुक हो उठीं और उनकी आंखें छलक आई. बबीता ने कहा कि कुछ विदेशी पहलवान और कोच उनकी तरफ से शादी में शरीक होंगे तो कुछ बारात का हिस्सा बनकर विवेक सुहाग की तरफ से आने की बात कह चुके हैं.
पीएम मोदी, सीएम खट्टर समेत कई नेताओं को दिया निमंत्रण
हालांकि एक दिसंबर को शादी में सिर्फ 21 बाराती ही आएंगे और साधारण तरीके से शादी का कार्यक्रम रहेगा. वहीं दो दिसंबर को दोनों पक्षों की ओर से दिल्ली में रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सीएम मनोहर लाल सहित अनेक राजनेताओं, विदेशी पहलवानों व देशी पहलवानों को निमंत्रण दिया गया है.