चरखी दादरी:चरखी दादरी में देर रात पुलिस टीम पर हमला (charkhi dadri attack on police) करने का मामला सामने आया है. पुलिस टीम दो गुटों के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंची थी जहां उन पर पथराव किया गया. इस हमले में एक एसआई गंभीर रूप से घायल हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात दादरी-भिवानी रोड पर डायल 112 के तहत मिली इनोवा पर तैनात पुलिस टीम के पास एक सूचना पहुंची थी. जिसमें पुलिस टीम को बताया गया कि पैंतावास कलां निवासी नरेश को मारने के लिए कुछ लोग उसके पीछे घूम रहे हैं.
इस आधार पर पुलिस टीम एसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंची. पुलिस गांव में पहुंची तो वहां दो पक्ष झगड़ा करते मिले. पुलिस टीम ने दोनों पक्षों के लोगों से शांति अपनाते हुए झगड़ा बंद करने की अपील की, लेकिन उक्त लोगों ने विवाद जारी रखा. इस दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई और टीम इंचार्ज एसआई महेंद्र सिंह सिर में पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में लहुलूहान हालत में एसआई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.