चरखी दादरी: वेतन कटौती समेत कई मांगों को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को आशा वर्करों ने तेज बारिश के धरना दिया. इन आशा वर्कर्स का धरना 7 अगस्त से जारी है. दादरी के सिविल अस्पताल में आशा वर्कर्स सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
बता दें कि आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार पर आर्शा वर्कर्स के धरने को समाप्त करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पीछे नहीं हटेंगी और अब रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन करेंगी. गौरतलब है कि पिछले सात अगस्त से आशा वर्कर्स द्वारा हड़ताल जारी रखते हुए सिविल अस्पताल में धरनारत हैं.
शुक्रवार को बारिश के बीच आशा वर्करों ने तिरपाल ओढ़कर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कई सामाजिक व कर्मचारी संगठन भी उनके समर्थन में आए.