हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: आशा वर्कर्स की हड़ताल जारी, सरकार को दिया आखिरी अल्टीमेट - चरखी दादरी आशा वर्कर्स प्रदर्शन

चरखी दादरी में आशा वर्कर्स की हड़ताल जारी है. ये हड़ताल पिछले दो हफ्ते से जारी है, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया है.

asha workers protest in charkhi dadri
asha workers protest in charkhi dadri

By

Published : Aug 20, 2020, 5:16 PM IST

चरखी दादरी: जिले में आशा वर्कर्स वेतन कटौती समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठी है. आशा वर्कर्स पिछले 14 दिनों से दादरी के सिविल अस्पताल पर हड़ताल कर धरने पर बैठी हैं. इस दौरान आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.

बता दें कि आशा वर्कर्स ने सरकार को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार 21 अगस्त तक हमारी मांगों को नहीं मानती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन सौंपेगें और गृह मंत्री के निवास स्थान का घेराव करेंगे.

आशा वर्कर्स की हड़ताल जारी, देखें वीडियो

गौरतलब है कि पिछले सात अगस्त से आशा वर्कर्स द्वारा हड़ताल जारी रखते हुए 21 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. गुरुवार को आशा वर्कर्स ने सिविल अस्पताल में हड़ताल और धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. धरने की अगुवाई प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने कहा कि कोरोना महामारी में आशा वर्कर्स ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सरकार के आदेशों की पालना करते हुए अपनी सेवाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें- अनलॉक के बाद खौफ के बीच शुरू हुए उद्योग धंधे, जानिए कितनी सुधरी हालत

कमलेश भैरवी ने कहा सरकार के उच्च अधिकारियां से बात होने के बाद भी उनकी मांगों को ना मानकर सरकार हठधर्मिता कर रही है. अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 21 अगस्त को विधायकों को सीएम के नाम ज्ञापन सौपेंगे. साथ ही सात जिलों की आशा वर्कर्स गृह मंत्री अनिल विज के अंबाला निवास का घेराव करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details