चरखी दादरी:आशा वर्कर्स गोहाना जाने के लिए रोज गार्डन के सामने एकत्रिक हुई. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया. आशा वर्कर्स नेत्री ने बताया कि बीते दिनों ने करनाल में आशा वर्कर्स पर लाठीचार्ज किया गया था. उसी के विरोध में प्रदेशभर की आशा वर्कर्स गोहाना में एकत्रिक होंगी.और सीएम से जवाब तलब करेंगी.
आर्शा वर्कर्स की नेत्री कमलेश भैरवी ने बताया कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगो को पूरा नहीं किया तो वे आने वाले समय में बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगी. उन्हानें कहा कि हमारी कोई नई मांग नहीं हैं. सरकार द्वारा मांगों को लेकर 2018 में समझोता होने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.