हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी के लिए मैदान में पति, बोले जीतेंगी श्रुति चौधरी - हरियाणा हिंदी समाचार

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी के पति अरुणाभ चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल बीजेपी कार्यकाल में क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. वो आज के दिन राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

अरूणाभ चौधरी, पति श्रुति चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Apr 27, 2019, 4:14 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 4:39 PM IST

चरखी दादरी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बाढड़ा विधानसभा में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए श्रुति चौधरी के पति अरुणाभ चौधरी पहुंचे थे. उद्घाटन के दौरान उन्होंने कार्याकर्ताओं से बातचीत की और चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी लगाई.

अरूणाभ चौधरी, पति श्रुति चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी

श्रुति के पति अरुणाभ चौधरी ने इस दौरान बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहुत बढ़िया चुनाव चल रहा है. कार्यालय उद्घाटन के समय कार्यकर्ताओं का जोश देख रहा हूं, उनमें ऊर्जा देख ये मानता हूं कि आगे चलकर ये चुनाव श्रुति के लिए एक तरफा होगा.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव क्षेत्र में मेरे लिए नया नहीं है. तीसरा चुनाव है श्रुति के लिए. बहुत लगाव है मेरा यहां के लोगों के साथ. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके मुद्दे विकास के हैं.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल बीजेपी कार्यकाल में क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. वो आज के दिन राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. लोगों को उनके बारे में बताना है. ये चुनाव श्रुति के लिए एकतरफा चुनाव है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details