चरखी दादरी: प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्कर्स एक बार फिर से हड़ताल (Anganwadi workers strike Haryana) पर जा सकती हैं. 19 अक्टूबर को केंद्रीय कमेटी की रोहतक में होने वाली मीटिंग में आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसी दिन कर्मचारियों की आंदोलन को लेकर ड्यूटियां भी लगाई जा सकती हैं. रविवार को दादरी में आंगनबाड़ी वर्कर्स की बैठक हुई. प्रदेश महासचिव शकुंतला देवी की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. मीटिंग में एसकेएस व सीटू के पदाधिकारी भी शामिल हुए.
इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. करीब दो घंटे चली मीटिंग में कर्मियों ने एकजुट होते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा साल 2018 में आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के साथ हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति हुई थी. बावजूद इसके सरकार द्वारा तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. आंगनबाड़ी हेल्पर को कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.