चरखी दादरी : चरखी दादरी नगर परिषद के चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. एक आरटीआई में सामने आया है कि चेयरमैन ने बैकडोर से करीब 300 एजेंडों को पास कराया है.
चरखी दादरी: नप चेयरमैन पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, RTI में हुआ बड़ा खुलासा - आरटीआई
नगर परिषद के चेयरमैन पर करोड़ों के घोटाले के आरोप लगे हैं. आरोप है कि उसने करीब 300 एजेंडों को कानून ताक पर रखकर पास किया है.
RTI में हुआ खुलासा
ये आरटीआई नगर पार्षदों की ओर से डाली गई थी. आरटीआई की जानकारी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन दीपक श्योराण ने दी. उन्होंने चेयरमैन पर आरोप लगाया कि चेयरमैन पार्षदों को कम एजेंडों के बारे में बताता है. जब पार्षद उन एजेंडों को पास कर देते है, तब चेयरमैन एजेंडों को गलत तरीके से बड़ा देता है. वाइस चेयरमैने ने ये भी आरोप लगाया कि चेयरमैन ने करीब 300 एजेंडों को कानून ताक पर रखकर पास किया है.
चेयरमैन के खिलाफ जांच की मांग
नगर परिषद के वाइस चेयरमैन की अगुवाई में नगर पार्षदों ने सीएम को शिकातय भेजकर नगर परिषद के चेयरमैन पर जांच करवाने की मांग की है.