चरखी दादरी: गुरुवार को हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पूर्व सीएम मा. हुकुम सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित विद्यार्थी सम्मान समारोह में पहुंचे. इस कार्यक्रम में मंत्री ओपी धनखड़ ने परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
'विपक्ष चाहे एक हो जाए पर जीतेगी बीजेपी'
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो रोहतक और सोनीपत में विपक्ष की सभी पार्टियां एकजुट हो गई थीं, लेकिन बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ा और सभी सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने कहा कि इसी तरह विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर में विपक्ष चाहे एक हो या अनेक, सरकार बीजेपी की ही बनेगी.