हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल - कृषि मंत्री जेपी दलाल निरीक्षण अनाज मंडी

कृषि मंत्री जेपी दलाल बाजरे की खरीद का निरीक्षण करने के लिए दादरी और बाढड़ा अनाज मंडी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंडी में 75 प्रतिशत किसानों के बाजरे की खरीद के लिए पोर्टल के माध्यम से हर रोज नंबर लगेगा और बाजरा एमएसपी रेट 2,150 रुपये प्रति क्ंवटल के हिसाब से खरीदा जाएगा, साथ ही मार्केट फीस चार से घटाकर एक प्रतिशत कर दी है.

agriculture minister jp dalal arrives to inspect the grain market in charkhi dadri
चरखी दादरी: अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल

By

Published : Oct 3, 2020, 7:34 PM IST

चरखी दादरी: कृषि मंत्री जेपी दलाल बाजरे की खरीद का निरीक्षण करने के लिए दादरी और बाढड़ा अनाज मंडी में पहुंचे. इस मौके पर दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान भी उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की मंडियों में हरियाणा के किसान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और बाहर से आने वाले बाजरे की खरीद नहीं की जाएगी.

पोर्टल के माध्यम से किसानों का नंबर लगेगा

जेपी दलाल ने कहा कि प्रत्येक मंडी में 75 प्रतिशत किसानों के बाजरे की खरीद के लिए पोर्टल के माध्यम से हर रोज नंबर लगेगा, और 25 प्रतिशत किसानों का नंबर लगाना मंडी अधिकारियों के हाथ में रहेगा. कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजरा खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. बाजरा एमएसपी रेट 2,150 रूपए प्रति क्ंवटल के हिसाब से खरीदा जाएगा.

चरखी दादरी: अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल

सरकार ने मार्केट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत की

कृषि मंत्री ने इस दौरान वहां मौजूद किसानों और आढ़तियों की समस्याएं भी सुनी. उन्होंने बताया कि मार्केट फीस को मंडी के बाहर और अंदर एक जैसा करने या अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तीन आईएएस अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है. सरकार ने आढ़तियों की बिना मांग के मार्केट फीस पहले ही चार से घटाकर एक प्रतिशत कर दी है.

कृषि मंत्री ने कहा कि कपास की खरीद एक दो दिन में शुरू कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कपास की खरीद के लिए विशेष तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बात की है, कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के जरिए कपास को एमएसपी रेट पर खरीदा जाएगा. कृषि मंत्री ने दादरी के विधायक से कहा कि दादरी में एक अनाज का गोदाम बनवाने के लिए प्रस्ताव भिजवाया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में सरसों के स्टॉक को उठवाया जाए.

हरियाणा के किसानों से माफी मांगे राहुल गांधी

कृषि मंत्री ने कहा कि वो स्वयं खरीद प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि समय के साथ हर चीज में बदलाव आता है और इसे स्वीकार करना चाहिए. हरियाणा सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस दिखावें के लिए विरोध कर रही है, जबकि कांग्रेस ने किसानों आज तक बर्बाद ही किया है. उन्होंने कहा कि 60 साल में कांग्रेस ने जो किसान की हालत खराब की है उसके लिए राहुल गांधी को हरियाणा में आने के बाद किसानों से माफी मागंनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: यमुनानगर: प्रताप नगर मंडी में दूसरे राज्यों से आ रहा धान, खरीद ना होने से किसान परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details