चरखी दादरी:ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम अवैध कब्जे हटाने पहुंची. टीम ने जेसीबी की सहायता से गांव में ग्रामीणों द्वारा किए अवैध कब्जों को हटवाया गया.
अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा
ग्राम सचिव स्नेह कुमार ने बताया कि गांव में कई लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था. जिसकी प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई गई थी. प्रशासन व ग्राम पंचायत पंचायत द्वारा अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस भी जारी किया गया था. बावजूद इसके अवैध कब्जा बरकरार रहा. जिसको लेकर नायक तहसीलदार राजकुमार शर्मा की अगुवाई में अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाते हुए हटवाया गया है.