हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में नमकीन बनाने वाली फर्जी कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, लाखों का सामान बरामद - चरखी दादरी में फर्जी नमकीन कंपनी का भांडाफोड़

पुलिस ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गांधी नगर क्षेत्र के निजी मकान में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से नमकीन तैयार करने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है.

action on fake snacks company in charkhi dadri

By

Published : Nov 4, 2019, 9:42 AM IST

चरखी दादरी: पुलिस और तीस हजारी कोर्ट की टीम ने जिले में नमकीन बनाने वाली फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ किया है. नमकीन का ये फर्जी कारोबार दादरी शहर के किसी निजी मकान में चल रहा था. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

नमकीन बनाने वाली फर्जी कंपनी पर बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गांधी नगर क्षेत्र के निजी मकान में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से नमकीन तैयार करने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान टीम ने मकान में फर्जी रेपर, मशीन, कच्चा माल सहित नमकीन बनाने में यूज होने वाला लाखों रुपये का सामान भी बरामद किया है.

नमकीन बनाने वाली फर्जी कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, देखें वीडियो

अवैध तरीके से चल रही थी कंपनी

बरामद सामान को सील कर दिया गया है. हालांकि मकान मालिक मौके से फरार हो गया. वहीं इस संबंध में पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर क्षेत्र की वीके होम सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को शिकायत मिली थी कि उनकी कंपनी का रेपर व नाम इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से नमकीन तैयार कर लाखों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

ये भी जाने- फतेहाबाद में मुंह पर मास्क लगाकर युवक ने दुकानदार को लगाया हजारों का चूना

कर्रवाई के दौरान मकान मालिक फरार

जिसके बाद नमकीन के पैकेट्स पर कंपनी का पता नहीं होने पर कंपनी अधिकारियों को शक हुआ. जांच के दौरान कंपनी की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसके बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से चन्द्र मुकेश सांगवान को ड्यूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त करते हुए स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए. जिसके आधार पर ड्यूटी मैजिस्टे्रट की उपस्थिति में कंपनी अधिकारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांधी नगर क्षेत्र के एक मकान में छापेमारी कार्रवाई की.

लाखों का सामान जब्त

कार्रवाई के दौरान टीम को फर्जी रेपर, मशीन, कच्चा माल सहित नमकीन बनाने में यूज होने वाला सामान बरामद किया. बताया जा रहा है कि कार्रवाई से पूर्व ही मकान मालिक मौके से फरार हो गया.करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान मकान से मिला फर्जी कंपनी का सामान सील कर दिया गया. कंपनी मैनेजर मोहित अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी के नाम से फर्जी तरीके से नमकीन बनाकर लाखों रुपए का नुकसान किया जा रहा था. इस संबंध में कोर्ट को अवगत करवाया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details