चरखी दादरी:सोमवार को अभय चौटाला चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे के गांव काकड़ोली में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना और आगामी दिनों में पार्टी की गतिविधियों बारे विचार-विमर्श किया.
इस कार्यकर्ता बैठक में अभय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी संकट की घड़ी में खेत से अनाज खरीदने बजाए मंडियों में किसानों को धक्के दिलवाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेशभर में हलके स्तर पर इनेलो के कार्यक्रम होंगे. जिनमें कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान वो इन सभी मुद्दों को उठाएंगे.
चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं के बीच क्या बोले विधायक अभय चौटाला, देखिए वीडियो फिर शुरू होगी SYL को लेकर लड़ाई- अभय
अभय ने कहा कि जो लोग 500 रुपये की बोतल में पानी पीते हैं, वे भला पानी कैसे बचाएंगे. लॉकडाउन खुलने पर एसवाईएल को लेकर इनेलो फिर से लड़ाई लड़ेगी. अगर सरकार की मंशा ठीक है और पानी लाने के पक्षधर है, तो सीएम को केंद्र सरकार पर दबाव बनवाकर दादूपुर नलवी नहर का निर्माण करवाना चाहिए. इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष विजय पंचगावा समेत कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
अजय चौटाला पर कसा तंज
इनलो नेता अभय चौटाला ने अजय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि इनेलो खत्म हो जाएगी, उनको करारा जवाब मिला है. इनेलो से लोगों के जुड़ने का सिलसिला निरंतर जारी है. हालांकि उन्होने ये भी जरूर कहा कि वो (अजय चौटाला) मेरे बड़े भाई हैं. उनपर कोई बयान नहीं देना चाहता.
ये भी पढ़िए:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने कहा 'मोदी है तो मुमकिन है'