चरखी दादरी:गांव मकड़ाना में सोमवार को इनेलो नेता अभय चौटाला को सम्मानित किया गया. ग्रामीणों ने अभय चौटाला को गीता देते हुए उन्हें किसानों का हितैषी बताया. वहीं अभय चौटाला ने कहा कि कृषि कानूनों को लाकर पीएम मोदी ने किसानों की पगड़ी को नीचा करने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि कृषि कानून लागू होने पर किसानों की जमीन पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा. विधानसभा में कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस ने सरकार की बी टीम के रूप में विरोध करने की बजाए वॉकआउट करके अपनी औच्छी मानसिकता का परिचय दिया. जबकि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के लिए एजेंट बनकर कार्य करते रहेंगे, हरियाणा सरकार नहीं गिरेगी.
ये भी पढ़ें-सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा