चरखी दादरी: राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर कोरोना की आड़ में जनता के साथ धोखा करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रदेश की सरकार को खटारा सरकार बताते हुए कहा कि सरकार के मंत्री से लकर संतरी तक घोटालों में लिप्त हैं. जहां किसानों, व्यापारियों को लूटने का काम किया गया है. वहीं इनको अब बेघर करने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल सांसद सुशील गुप्ता सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है. सरकार के सीएम, मंत्री व विधायक ही कोरोना पॉजिटीव आने पर प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. जबकि सरकारी अस्पतालों में कोई विशेष सुविधाएं नहीं हैं. अगर ऐसा ही रहा तो यह सरकार इस प्रदेश को बर्बाद कर देगी.