हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी को भ्रष्टाचारी बता 'आप' जिला अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी - हिंदी समाचार

जेजेपी-आप गठबंधन के खिलाफ आप के भीतर से ही आवाज उठने लगी है. आप के दादरी युवा जिला अध्यक्ष राकेश चांदवास ने इस गठबंधन से नराज हो कर पार्टी छोड़ दी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 19, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 2:12 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए जननायक जनका पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. प्रदेश में आप तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं जेजेपी के उम्मीदवार प्रदेश की सीत सीटों पर अपना दमखम दिखाएंगे.

लेकिन इस गठबंधन के खिलाफ आप के भीतर से ही आवाज उठने लगी है. आप के दादरी युवा जिलाध्यक्ष राकेश चांदवास ने इस गठबंधन से नाराज हो कर पार्टी छोड़ दी है.

जेजेपी को भ्रष्टाचारी बता 'आप' जिला अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी

राकेश चांदवास के मुताबिक आप ने भ्रष्टाचारी पार्टी से हाथ मिलाया है. उन्होंने कहा कि आप-जेजेपी के गठबंधन से उनकी आत्मा दुखी है, वो लंबे समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे और आप ने भ्रष्टाचारी लोगों के साथ समझौता किया है. उन्होंने बताया कि वो जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दें कि राकेश चांदवास पंचायत समिति के सदस्य रह चुके है और पिछले लंबे समय से चरखी दादरी और भिवानी जिले में आरटीआई के माध्यम से कई घोटालों को उजागर किया है.

Last Updated : Apr 19, 2019, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details