चरखी दादरी: राजनीति के साथ हरियाणवी संस्कृति (Haryanvi Culture) को बढ़ावा देते हुए आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष अन्नू कादयान चरखी दादरी में हरियाणवी गानों पर झूमती नजर (Teej festival in Charkhi Dadri) आई. अन्नू कादयान के साथ बिरही कलां गांव (Birhi Kalan Village Charkhi Dadri) में तीज महोत्सव कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी महिलाएं भी झूमती नजर आईं. अन्नू कादयान ने जोन प्रभारी बिन्दु चौहान के साथ देशी अंदाज में महिलाओं के साथ गाना बजाना भी किया. कार्यक्रम में हरियाणवी वेशभूषा में महिलाओं के साथ पींग पर झूलते हुए पुराने रीति-रिवाज के मुताबिक तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया.
अन्नू ने कार्यक्रम में कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं. कार्यक्रम में महिलाओं ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद की मेहंदी भी लगाई. अन्नू ने कहा कि महिलाओं को पार्टी से जोड़ने व उनको राजनीति का प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिए आम आदमी पार्टी की महिला पंचायत का आयोजन भी पूरे प्रदेश में किया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए अन्नू कादयान ने कहा कि उन्होंने राजनीति के साथ हरियाणवी संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया है. इसी कड़ी में हरियाणवी संस्कृति को बचाने व आने वाले पीढ़ियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों की शुरूआत की है. अन्नू ने नैना चौटाला की हरी चुनरी चौपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने हरी चुनरी चौपाल के नाम पर महिलाओं को ठगा है. नैना ने चौपाल के माध्यम से महिलाओं से किए वादे भी पूरे नहीं किए.
आप की महिला प्रदेशाध्यक्ष अन्नू कादयान ने हरियाणवी गानों पर डांस कर मनाया तीज महोत्सव अन्नू ने कहा कि आप पार्टी महिला पंचायत कर उनके उत्थान के लिए कार्य करेगी. हरियाणा की गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि दो पार्टियों की सरकार है तो विकास कार्य डबल होने चाहिए थे मगर आउटपुट जीरो है. कांग्रेस ने कभी धरातल पर कार्य नहीं किया, सिर्फ आकाओं के बचाव में धरने-प्रदर्शन करने तक सीमित है. आगे अन्नू कादयान ने कहा कि जजपा की जड़े खोखली हो चुकी है, उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए आत्मसमर्पण किया है जो आत्महत्या के समान है.