हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नई सब्जी मंडी की शेड पर टीन डालना भूल गया ठेकेदार, आढतियों और किसानों ने दिया अल्टीमेटम - आढती प्रदर्शन सब्जी मंडी चरखी दादरी

चरखी दादरी में व्यापारियों, आढ़तियों और किसानों ने मिलकर नई सब्जी मंडी में प्रदर्शन किया. शेड की छत की मांग को लेकर आढ़ती, व्यापारी और किसानों ने प्रशासन को मंडी बंद का अल्टीमेटम दिया.

Aadhti protested Charkhi Dadri
Aadhti protested Charkhi Dadri

By

Published : Apr 21, 2021, 12:45 PM IST

चरखी दादरी: नई सब्जी मंडी में शेड की छत ना लगने से नाराज सैकड़ों व्यापारी, आढ़तियों और किसानों ने मंडी प्रधान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सब्जी मंडी प्रधान नंदलाल ठुकराल ने बताया कि सब्जी मण्डी के शेड की चादरों को बदलने का नाम लेकर चालीस दिन पहले टीनों को उतार कर उनको बेच दिया गया.

शेड पर टीन नहीें होने के कारण किसानों व आढ़तियों की लाखों की सब्जी, फल धूप व गर्मी की वजह से नष्ट हो रही है. आढ़तियों व दुकानदारों ने कहा जल्द ही शेड पर टीन नहीं लगाई गई तो किसान और व्यापारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

नई सब्जी मंडी की शेड पर टीन डालना भूल गया ठेकेदार

मंडी प्रधान ने कहा कि अगर चार-पांच दिन के अंदर शेड का काम शुरू नहीं किया गया और बेची हुई शेड़ों की जांच नहीं की गई तो हम सब मिलकर सब्जी मंडी को अनिश्चितकाल तक बंद करने के लिए मजबूर होगें. चरखी दादरी की नई सब्जी मंडी में शेड की छत ना लगने से नाराज दुकानदारों ने सब्जी मंडी में प्रदर्शन करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- किसानों से धोखा या लापरवाही: इंद्री अनाज मंडी में नहीं मिला बारदाना, खुले में सड़कों पर रखा गेहूं

इस दौरान दुकानदारों ने प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर छत लगाने का एल्टीमेटम दिया. उन्होनें कहा कि तय समय में काम शुरू नहीं हुआ तो दुकानदार बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान नितिन जांगू ने बताया कि मंडी में शेड पहले थी उसे उतारकर ठेकेदार ने ओने पौने दामों में बेच दिया और अब ठेकेदार नजर ही नहीं आ रहा. जब इस बारे में प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने पैसे ना होने का हवाला देकर कह दिया कि अभी टाइम लगेगा. इससे नाराज दुकानदारों ने छत लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details