हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गला घोंटने के बाद ईंट से मारकर युवक की हत्या - युवक की हत्या

पुलिस जांच में पाया कि युवक की गला घोंटकर व ईंटों से हमला कर हत्या की गई है.फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी है.

ईंटों से हमला कर युवक की हत्या

By

Published : Apr 26, 2019, 2:54 PM IST

चरखी दादरी: गांव चरखी में एक युवक की शराब पिलाकर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक का शव सुबह गांव के कन्या स्कूल के पास गली में पड़ा मिला. पुलिस जांच में पाया कि युवक की गला घोंटकर और ईंटों से मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ईंटों से हमला कर युवक की हत्या

गांव चरखी निवासी 30 वर्षीय दौलत एक दिन पहले गांव में किसी के खेत में मजदूरी करने गया था. देर रात दौलत घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. सुबह दौलत का शव कन्या स्कूल के पास पड़ा मिला तो पुलिस को मामले की सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर दादरी सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

परिजनों ने बताया कि कन्या स्कूल के पास ही दौलत को शराब पिलाई गई है और बाद में तार से घला घोंटकर और ईंटों से मारकर हत्या की गई है. हत्या के बाद शव को गली में फेंककर हत्यारे फरार हो गए.

मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि गांव के कुछ लोग मजदूरी करवाने के लिए उसके भाई दौलत को खेत में ले गये थे. देर रात उन्हीं लोगों ने उसके भाई को शराब पिलाकर हत्या कर दी.

पुलिस जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारों ने तार से घला घोंटा है और ईंट से मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details