चरखी दादरीः दादरी में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने संदिग्ध हालातों में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इलाज के लिए परिजन उसे दादरी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचते उससे पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
संदिग्ध हालातों में जहर निगलने से व्यक्ति की मौत, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा - सुसाइड
रविवार देर शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में जहर निगलने से मौत का मामला सामने आया है. घटनास्थल पर पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
मृतक की फाइल फोटो
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी बहन और जीजा पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं.
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक के बहन और उसके पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल तो पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.