हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में धूं-धूं कर जली कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

कार के बोनट में अचानक आग लग गई. इससे पहले की कार चालक कुछ समझ पाता आग की लपेटें तेज हो गई. जिसके बाद कार चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

fire in car charhi dadri
चरखी दादरी में धूं-धूंकर जली कार

By

Published : Jan 28, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 1:29 PM IST

चरखी दादरी:दादरी शहर के रेस्ट हाउस के सामने गुरुवार सुबह एक कार में आग लग गई. इस दौरान कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

बता दें कि घिकाड़ा रोड निवासी अजय कुमार अपनी रिट्ज कार लेकर शहर में किसी कार्य के लिए आ रहा था. जब वो रोहतक रोड पर रेस्ट हाउस के सामने पहुंचा तो कार के बोनट में अचानक आग लग गई. वो कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग की लपेटें तेज हो गई.

चरखी दादरी में धूं-धूं कर जली कार

चालक ने भागकर बचाई जान

कार चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण कार पूरी तरह से जल गई.

ये भी पढ़िए:आम बजट 2021: नूंह की जनता ने मांगा गरीबों वाला बजट, बोले- झोपड़ी तक पहुंचे अच्छे दिन

फायरकर्मी ईश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी. आग शॉर्ट-सर्किट के चलते लगी है. उनकी टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था.

Last Updated : Jan 28, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details