चरखी दादरी: 'ओल्ड ब्वॉय' के नाम से मशहूर चरखी दादरी के कमोद गांव के निवासी रामफल फोगाट इस उम्र में भी लगातार मेडल जीत रहे हैं. रामफल फोगाट सरकारी सेवा से सेवानिवृति के बाद भी खेल जगत से जुड़े रहे और अनेकों राष्ट्रीय-अंतररष्ट्रीय स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर पदकों का ढेर लगा दिया. रामफल अब तक राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर 36 मेडल जीत चुके हैं.
पिछले दिनों मुंबई में आयोजित एशियन हाफ मैराथन चैंपियनशिप में 72 वर्षीय रामफल ने रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है. अब उनको मेडल व सर्टिफिकेट मिला तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुल मैराथन में रिकार्ड बनाने का जज्बा लेते हुए प्रेक्टिस शुरू कर दी है.
मैराथन धावक रामफल फोगाट ने बताया कि उन्होंने अभी तक 20 गोल्ड व 16 रजत पदक जीते हैं. पहले भी दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन दौड़ में 17 देशों के 50 हजार धावकों की मौजूदगी में रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा छोटी दौड़ प्रतियोगिता में भी कई पुरस्कार हासिल किए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सुपर-100 के छात्रों ने JEE एडवांस परीक्षा में फिर मारी बाजी, जानिए क्या है ये योजना?