चरखी दादरी:चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में 69वीं राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया (69th National Men Kabaddi Competition) है. प्रतियोगिता का शुभारंभ नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने किया. तीन दिसवीय इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से कबड्डी खिलाड़ी शिरकत कर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे हैं.
राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (National Kabaddi Competition haryana) के शुभारंभ में सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि प्रतियोगिता के दम पर शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में पहुंचने का भी अवसर मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं को आगे बढ़ने और देश के लिए मेडल जीतने का मौका मिलता है.
बता दें कि राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग प्रदेशों की 28 टीमों सहित कुल 31 टीमें शिरकत कर रही हैं. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कबड्डी के एक से बढ़कर एक दिग्गज अपनी खेल प्रतिभा के दम पर अपनी-अपनी टीमों को विजयी बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. प्रतियोगिता की शुरुआत होने के बाद से ही हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने शानदार दांवपेंच के जरिए दर्शकों का दिल जीता.
इस दौरान हरियाणा कबड्डी एमच्योर एसोसिएशन (Haryana Kabaddi Amateur Association) के महासचिव कुलदीप दलाल भी खेल मैदान में मौजूद रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा ने बीएसएनएल को 58-5 से हराया. इसके अलावा इंडियन रेलवे ने उड़ीसा को 51-19 से, सर्विसिस ने असम को 55-17 से व राजस्थान ने विदर्भ को 60-31 से मात दी.