हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में खेतों में आग लगने से गेहूं की कई एकड़ फसल जलकर हुई राख - चरखी दादरी गेहूं फसल आग

चरखी दादरी में आग लगने से कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ये आग चरखी दादरी के अलग-अलग गांवों में बिजली से शॉर्ट सर्किट होने से लगी है.

charkhi dadri wheat crop fire
charkhi dadri wheat crop fire

By

Published : Mar 30, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 8:13 PM IST

चरखी दादरी:जिले के अलग-अलग गांवों में बिजली से शॉर्ट सर्किट होने से खड़ी गेहूं की फसलों में आग लग गई, जिससे फसलें जलकर खाक हो गई हैं. किसानों ने ट्रैक्टरों व पानी के टैंकरो से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग के कारण गेहूं की फसल जलने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. एक घटना गांव सिसवाला की है जिसमें शार्ट सर्किट की वजह से 2 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

चरखी दादरी में खेतों में आग लगने से गेहूं की कई एकड़ फसल जलकर हुई राख

वहीं दूसरी घटना गांव असावरी की है. इस गांव में शार्ट सर्किट की वजह से 4 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. गांव मेहड़ा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसने असावरी गांव में एक व्यक्ति से 4 एकड़ जमीन 20 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से ठेके पर ले रखी है और शार्ट सर्किट होने से चारों एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें:किसानों ने कृषि कानून की प्रतिलिपि जलाकर मनाई होली, सरकार के खिलाफ किया विरोध

किसान सुरेंद्र ने कहा कि उसकी फसल जलने से उसका सब कुछ तबाह हो गया है, उसके सामने अब गंभीर हालात पैदा हो गए हैं. पीड़ित ने प्रशासन से अपील की है कि उसे उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वह अपने बाल बच्चों का भरण पोषण कर सके.

Last Updated : Jun 7, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details