चरखी दादरी:गांव पातुवास में बीती रात चोरों ने एक डेयरी में बंधी हुई 17 भैंसों को चुरा लिया. बताया जा रहा है कि पशुपालक और उसके परिवार के सदस्यों को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
सुबह जब घटना का पता चला तो करीब 20 लाख का नुकसान की आशंका के चलते पशुपालक ने सुसाइड का मन बना लिया. इसकी जानकारी मिलने पर एसपी बलवान राणा ने मौके पर पहुंचकर पशुपालक को सांत्वना दी और जल्द चुराई भैंसों को बरामद कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पशुपालक जयबीर सिंह ने बताया कि कर्ज लेकर डेयरी खोली थी. चोरों ने 17 भैंसों को चुराया है. उसकी चार भैंस खेतों में मिली हैं. वो इतना दुखी हो गया कि 20 लाख रुपये का कर्ज कैसे उतारेगा. ऐसे में उसने सुसाइड करने का मन बना लिया. इसी दौरान एसपी ने पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द भैंस बरामद कर लेंगे.