चरखी दादरी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल रहित परीक्षाओं के दावों की हवा निकल रही है. पहले ही दिन दसवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया है. दरअसल परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो (paper leak in Charkhi Dadri) गया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी माना कि सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हुआ है. जिसके चलते विभाग की सात टीमें फील्ड में हैं और अपने स्तर पर जांच कर रही हैं. इस संबंध में शिक्षा बोर्ड चेयरमैन को ई-मेल से जानकारी भेजी गई है.
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित दसवीं का सोशल साइंस का पेपर परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही सभी सेटों की फोटो व्हाट्सएप ग्रुपों पर आ (Board paper out in Charkhi Dadri) गई. वहीं व्हाट्सएप ग्रुप्स पर पेपर वायरल होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग द्वारा सात फ्लाइंग टीमों को फील्ड में जांच के लिए भेजा गया है. हालांकि शिक्षा अधिकारियों ने दादरी क्षेत्र से पेपर लीक होने को नकारते हुए कहा कि ये सोशल मीडिया पर वायरल पेपर किसी दूसरे क्षेत्र के हो सकते हैं. फिर भी विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है.