चरखी दादरी: शराब तस्करी पर लगाम लगाते हुए चरखी दादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. शुक्रवार को चरखी दादरी पुलिस ने हरियाणा से राजस्थान में सप्लाई की जा रही अवैध शराब का (charkhi dadri illegal liquor) जखीरा बरामद किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव आदमपुर के पास नाकेबंदी कर राजस्थान नंबर के एक ट्रक को पकड़ा. जिसमें से एक हजार शराब की पेटियां बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है.
दरअसल झोझू कलां पुलिस थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरी से महेंद्रगढ़ की ओर अवैध शराब से भरा राजस्थान नंबर का ट्रक निकलेगा. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव आदमपुर के समीप नाकेबंदी की. इसी दौरान वहां से निकल रहे एक राजस्थान नंबर के ट्रक को पुलिस टीम ने पकड़ा और जांच की तो उसमें काफी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुई थी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए गाड़ी के चालक व परिचालक को काबू किया.