हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Friendship day पर धोनी को भूले युवराज सिंह! कई क्रिकेटर्स संग वीडियो शेयर कर लिखी ये बात - युवराज सिंह फ्रेंडशिप डे वीडियो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (yuvraj singh) ने आज फ्रेंडशिप डे (friendship day) के मौके पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि शायद उन्होंने एमएस धोनी (MS dhoni) को अपनी दोस्तों वाली सूची से बाहर कर दिया है.

yuvraj singh friendship day video
yuvraj singh friendship day video

By

Published : Aug 1, 2021, 3:21 PM IST

चंडीगढ़:पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने फ्रेंडशिप डे (friendship day) के मौके पर आज एक वीडियो शेयर (yuvi friendship day video) की. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में शोले फिल्म के गाने 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' पर युवराज ने अपनी साथी क्रिकेटर्स की तस्वीरें लगाई, लेकिन इनमें से एक भी तस्वीर में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS dhoni) नहीं दिखे. बस फिर क्या था लोगों ने सोशल मीडिया पर युवी की जमकर खिंचाई शुरू कर दी.

बता दें कि, किसी जमाने में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती के चर्चे होते थे. पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं, जिनसे लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है, और इस वीडियो के बाद युवराज सिंह ने इस बात को और हवा दे दी. इस वीडियो में युवराज ने पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और मौजूदा कप्‍तान विराट कोहली (virat kohli) को नजरअंदाज किया है.

ये भी पढ़ें-Happy Friendship Day: आज फ्रेंडशिप डे है, इसलिए दुनियाभर के लोग मनाते हैं दोस्ती का ये त्योहार

युवराज ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जीवन भर दोस्ती के लिए, हैप्पी फ्रेंडशिप डे. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर से लेकर, हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, जहीर खान, मोहम्‍मद कैफ को शामिल किया गया. आशीष नेहरा, गौतम गंभीर, अनिल कुंबले और वीवीएसल लक्ष्‍मण जैसे साथी क्रिकेटर्स को भी इस वीडियो में युवराज सिंह ने जगह दी है, लेकिन भारत के सबसे सफल कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को इसमें जगह नहीं दी गई.

गौरतलब है कि युवी के पिता पहले भी कई बार खुले मंच पर बेटे के करियर को खराब करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. बता दें कि, एमएस धोनी ने जब अपने संन्यास लिया था तो उन्होंने भी एक वीडियो शेयर (ms dhoni retirement video) की थी. इस वीडियो में धोनी की सभी के साथ तस्वीरें थीं, यहां तक ​​कि गौतम गंभीर और युवी के साथ भी. मगर युवराज ने अपनी वीडियो से एमएस को बाहर कर दिया, और इस वीडियो से साफ है कि दोनों के बीच शायद अब अच्‍छे संबंध नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दोस्त हो तो ऐसा: कुरुक्षेत्र में दोस्ती की मिसाल बनी तोते और राममूर्ति की जोड़ी, देखने वालों की जुटती है भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details