चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने चिराग योजना को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल हरियाणा आम आदमी पार्टी यूथ इकाई आज हरियाणा विधानसभा का घेराव (gherao of haryana assembly) करने जा रही थी लेकिन पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बीच में ही रोक दिया. पुलिस ने इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. हालांकि इसके थोड़ी ही देर बाद जब कार्यकर्ताओं का एक और ग्रुप मटका चौक पर पहुंचा तो पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. इस दौरान कई आप कार्यकर्ता चोटिल भी हुए हैं.
हरियाणा आम आदमी पार्टी यूथ इकाई की ओर से आज चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के घेराव कार्यक्रम (Gherao of Haryana Assembly in Chandigarh) को देखते हुए पुलिस ने मटका चौक पर ही उनको रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए हुए थे. कार्यक्रम के मद्देनजर यहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. आज सुबह मटका चौक पर जैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धीरे-धीरे आने शुरू हुए तो पुलिस ने उन्हें ने हिरासत में लेना शुरु कर दिया.