हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: एमएलए हॉस्टल में खड़ी बीजेपी विधायक की कार में लगी आग, सीसीटीवी में नजर आया युवक - Haryana Latest News

पानीपत सिटी से बीजेपी विधायक प्रमोद विज की फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग (fire in bjp mla pramod vij car) लग गई. विधायक की कार एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ी थी.

Mla Hostel Chandigarh
सीसीटीवी में आग लगाने वाला साफ साफ दिखाई दे रहा है.

By

Published : Dec 29, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 4:14 PM IST

चंडीगढ़ : पानीपत से विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में किसी अज्ञात युवक ने आग लगा (fire in bjp mla car) दी. यही नहीं कार में तोड़फोड़ भी की गई है. वारदात के वक्त कार चंडीगढ़ के एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ी थी. घटना देर रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है. गनीमत रही कि कार में या उसके आस-पास कोई मौजूद नहीं था. इस घटना के पीछे विधायक प्रमोद विज ने शरारती तत्व होने का अंदेशा जताया है.

विधायक प्रमोद विज ने कहा कि कल वे हरियाणा कैबिनेट विस्तार समारोह में चंडीगढ़ पहुंचे थे. वे खुद पंचकूला में रुके थे. जबकि कार का ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड एमएलए हॉस्टल में रुके थे. गाड़ी भी एमएलए हॉस्टल परिसर की पार्किंग में खड़ी थी. देर रात किसी अज्ञात युवक ने गाड़ी में अचानक आग लगा (Mla Hostel Chandigarh) दी. इसके बाद उनके ड्राइवर ने उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. ‌

हरियाणा: एमएलए हॉस्टल में खड़ी बीजेपी विधायक की कार में लगी आग, सीसीटीवी में नजर आया युवक

ये भी पढ़ें-Panchkula Crime News: तेज रफ्तार कार चला रहे दो युवकों ने तोड़ा कालका एसडीम की गाड़ी का शीशा, पुलिस ने किया अरेस्ट

विधायक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाला एक ही व्यक्ति है. वो अचानक एक गाड़ी से आता है. इसके बाद वो पास के ही बैरियर के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर देता है. इसके बाद वो मेरी गाड़ी के शीशे तोड़ना शुरू कर देता है. इसके बाद जैसे ही गाड़ी का सायरन बजना शुरू हुआ तो ड्राइवर हॉस्टल से बाहर निकलता है. ड्राइवर को आता देख गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाला शख्स भाग खड़ा होता है. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी को अंदर लाकर खड़ा कर देता है. थोड़ी देर बाद गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाला शख्स दोबारा आता है.

हॉस्टल में खड़ी बीजेपी विधायक की फॉर्च्यूनर कार में एक युवक ने आग लगा दी.

इस बार उसके हाथ में पेट्रोल की बोतल होती है. वह गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कता है और उसमें आग लगाकर फरार हो जाता है. उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई है. उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस किसी ना किसी नतीजे पर पहुंचेगी. वहीं विधायक से जब यह पूछा गया कि क्या ये राजनीतिक रंजिश की वजह से हुआ है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि इस घटना को कौन अंजाम दे सकता है. क्योंकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी का पता लगा लेगी.

ये भी पढ़ें-पानीपत सिटी से बीजेपी विधायक प्रमोद विज की कार में आग लगी, देखें वीडियो

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details