चंडीगढ़: शुक्रवार की देर रात चंडीगढ़ मौली जागरां कॉलोनी में नशेड़ियों ने 22 साल के आशीष की चाकू से कई बार हमला करते हुए बेरहमी से (Youth murdered in Chandigarh Mauli Jagran Colony) हत्या कर दी थी. वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने एक ही दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर करते हुए हिरासत में लिया. मौली जागरां में आशीष की हत्या किए जाने के बाद उसके बड़े भाई योगेश द्वारा हत्या की जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस को दी.
जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही चार आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested accused) कर लिया. चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपियों की पहचान कांचा उर्फ अनिल निवासी बलटाना, मौली गांव के रहने वाले डेविड, दीपक और करण के रूप में की है. चंडीगढ़ पुलिस ने जांच में पाया की शुक्रवार रात दुकान से दूध खरीदने के बाद लौट रहे आशीष को रास्ते में रोककर आरोपियों ने उससे पैसों की मांग की.
मना करने पर आरोपियों ने चाकू की नोक पर आशीष को धमकाया. आशीष वहां से भागकर अपने घर को जाने वाली गली के मोड़ पर आकर मदद के लिए आवाज लगाने लगा. वहीं विरोध के बीच चारों ने चाकू से हमला कर दिया. आशीष की आवाज सुनकर उसका भाई योगेश जब बीच-बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसे भी घायल कर दिया.