हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NRC के विरोध में युवा कांग्रेस ला रही है NRU, तैयार किया जाएगा बेरोजगारों का रजिस्टर - युवा कांग्रेस का एनआरयू

हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन कुंडू ने बताया कि बेरोजगारों का रजिस्टर टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल की व्यवस्था के जरिए तैयार किया जाएग. हरियाणा युवा कांग्रेस ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 81519 94411 जारी कर दिया है.

nru against nrc in haryana
सीएए और एनआरसी का जवाब एनआरयू से देगी युवा कांग्रेस

By

Published : Jan 28, 2020, 6:38 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा युवा कांग्रेस ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वो एनआरसी बनाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के बीच बेरोजगारों का रजिस्टर बनाएगी. जिसका नाम एनआरयू होगा. इस रजिस्टर के जरिए मौजूदा केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार का ध्यान देश में मौजूद बेरोजगारी की ओर दिलाया जाएगा.

हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन कुंडू ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बेरोजगारों का रजिस्टर टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल की व्यवस्था के जरिए तैयार किया जाएग. हरियाणा युवा कांग्रेस ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 81519 94411 जारी कर दिया है. प्रदेश के बेरोजगार इस नंबर पर मिस कॉल देकर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे.

NRC के विरोध में युवा कांग्रेस ला रही है NRU

बेरोजगारों का किया जाएगा पंजीकरण
उन्होंने बताया कि बेरोजगारों को पंजीकरण के लिए जागरूक करने का अभियान भी चलाया जाएगा. ये अभियान जिला, हल्का, बूथ और गांव तक ले जाया जाएगा. ये अभियान नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयड तैयार करने की युवा कांग्रेस की योजना के तहत चलाया जाएगा.

'बीजेपी ने किया रोजगार देने का झूठा वादा'
सचिन कुंडू ने कहा कि बीजेपी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन ये वादा पूरा नहीं किया गया. अब साल 2019 के लोकसभा चुनाव में युवाओं ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा किया है और नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है, लेकिन पहली और दूसरी मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है.

ये भी पढ़िए:बाबा रामदेव को बड़ी राहत! कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा ने वापस लिया केस

'बेरोजगारी में नंबर एक बना हरियाणा'

सचिन कुंडू ने कहा कि सरकार बेरोजगारी को छिपाने के लिए अपने ही आंकड़े दबा रही है. पूरे देश में हरियाणा की आबादी 2 फीसद मात्र है, लेकिन मौजूदा मनोहर सरकार की नाकामी के कारण हरियाणा बेरोजगारी में देश में नंबर एक पर है. इसी तरह अपराधों में भी हरियाणा नंबर एक पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details