चंडीगढ़: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की पार्किंग रेट और फ्री व्हीकल एंट्री की समय सीमा के विरोध में चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस (Chandigarh Youth Congress) के सदस्यों ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन लंबे समय से चले आ रहे गाड़ियों की पॉकिंग को लेकर किया गया था. ऐसे में सिर्फ छह मिनट के लिए ही फ्री पॉकिंग दी जा रही है. जबकि ट्रेन की सवारी को सामना उतारने और चढ़ाने में समय लगता है. जिसके लिए आए दिन लोगों में झगड़ा होता है.
ऐसे में प्रदर्शन कर रहे चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस (Chandigarh Youth Congress) के प्रधान मनोज लुबाना ने बताया कि प्रशासन लोगों को लूटने में लगा है. पर्ची के डर से लोग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए बच्चों समेत पैदल पहुंच रहे हैं. रेलवे स्टेशन में व्हीकल की एंट्री सिर्फ 6 मिनट के लिए फ्री की गई है.
उन्होंने कहा कि यह समय गाड़ी पार्किंग से बाहर निकालने के लिए काफी कम है. इसके बाद सीधा लोगों से चार गुना चार्ज वसूला किया जा रहा है. प्रशासन लोगों को सुविधा देने की बजाय उन्हें लूट रहा है. साथ ही गरीब ऑटो और टैक्सी वालों से भी हर महीने बनने वाले पास के रूप में मोटी फीस वसूली जा रही है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस का यह प्रदर्शन (Congress youth protest at railway station) तब तक जारी रहेगा जब तक पार्किंग रेट कम नहीं हो जाते और फ्री व्हीकल एंट्री का समय नहीं बढ़ा दिया जाता.