हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस यूथ ने किया प्रदर्शन, फ्री व्हीकल एंट्री के समय को बढ़ाए जाने की रखी मांग - Chandigarh Railway Station

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की पार्किंग रेट और फ्री व्हीकल एंट्री की समय सीमा के विरोध में चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने मांग की कि स्टेशन में फ्री व्हीकल एंट्री का समय बढ़ाया जाए और स्मार्ट पार्किंग बनाने की भी मांग की.

Congress youth protest at railway station
चंडीगढ़ रेलवे स्टेश के बाहर कांग्रेस यूथ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 28, 2022, 10:33 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की पार्किंग रेट और फ्री व्हीकल एंट्री की समय सीमा के विरोध में चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस (Chandigarh Youth Congress) के सदस्यों ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन लंबे समय से चले आ रहे गाड़ियों की पॉक‌िंग को लेकर ‌किया गया था. ऐसे में सिर्फ छह मिनट के लिए ही फ्री पॉकिंग दी जा रही है. जबकि ट्रेन की सवारी को सामना उतारने और चढ़ाने में समय लगता है. जिसके लिए आए दिन लोगों में झगड़ा होता है.

ऐसे में प्रदर्शन कर रहे चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस (Chandigarh Youth Congress) के प्रधान मनोज लुबाना ने बताया कि प्रशासन लोगों को लूटने में लगा है. पर्ची के डर से लोग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए बच्चों समेत पैदल पहुंच रहे हैं. रेलवे स्टेशन में व्हीकल की एंट्री सिर्फ 6 मिनट के लिए फ्री की गई है.

उन्होंने कहा कि यह समय गाड़ी पार्किंग से बाहर निकालने के लिए काफी कम है. इसके बाद सीधा लोगों से चार गुना चार्ज वसूला किया जा रहा है. प्रशासन लोगों को सुविधा देने की बजाय उन्हें लूट रहा है. साथ ही गरीब ऑटो और टैक्सी वालों से भी हर महीने बनने वाले पास के रूप में मोटी फीस वसूली जा रही है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस का यह प्रदर्शन (Congress youth protest at railway station) तब तक जारी रहेगा जब तक पार्किंग रेट कम नहीं हो जाते और फ्री व्हीकल एंट्री का समय नहीं बढ़ा दिया जाता.

वहीं चंंडीगढ़ कांग्रेस यूथ के प्रधान ने बताया कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) की पार्किंग को 'स्मार्ट पार्किंग' बनाने की दिशा में यह नई पार्किंग व्यवस्था शुरू की गई थी. 23 सितंबर को पार्किंग के नए रेट लागू हुए थे. रेलवे स्टेशन में पिक एंड ड्रॉप के दौरान ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए लेन सिस्टम शुरू किया गया है.

नए पार्किंग सिस्टम के तहत रेलवे स्टेशन में 15 मिनट की देरी होने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना घटा कर 200 रुपए कर दिया गया था. 6 मिनट की कमर्शियल पार्किंग के 30 रुपए और निजी वाहनों पर शुल्क हटा दिया गया है. वहीं 6 से 15 मिनट पिक एंड ड्रॉप में लगने पर कॉमर्शियल और निजी वाहनों पर 50 रुपए चार्ज रखा है.

ये भी पढ़ें-पंचायत नतीजों ने हरियाणा में बदला माहौल, पंजाब का इतिहास हरियाणा में दोहराएगी आम आदमी पार्टी?

चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस का कहना है कि आज के महंगाई के दौर में आम जनता के लिए ट्रेन एक मात्र उम्मीद बची थी. अब उसे भी जनता की पहुंच से दूर करने की कोशिश की जा रही है. यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट मनोज लुबाना ने कहा कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) पर एंट्री चार्ज काफी ज्यादा और मनमानी है. यह आम आदमी की जेब पर एक तरह से हमला है. जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में इस नियम में बदलाव करने के लिए प्रशासन को पत्र भी सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details