चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेश में लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है. अब हरियाणा के गांवों में भी यूथ क्लब का गठन किया जाएगा. खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर यूथ क्लबों का गठन किया जाएगा. ये सरकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देंगे.
गांवों में खुलेगा यूथ क्लब
उन्होंने कहा कि युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति में भी यूथ क्लब अहम भूमिका निभाएंगे. खेल विभाग की ओर से यूथ क्लब का मसौदा तैयार कर लिया गया है. जल्द ही गांवों में इनके गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. यूथ क्लब में महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी रहेगी, जिससे गांव की बेटियां व महिलाएं ज्यादा सशक्त होंगी. इसके साथ ही यूथ क्लब पूरी तरह गैर-राजनीतिक होगा.
खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यूथ क्लब के जरिए न केवल जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा बल्कि युवाओं के भविष्य को लेकर तैयार की जाएगी. युवा सहजता के साथ इसका लाभ उठा सकेंगे. खेल विभाग की यूथ क्लब के गठन में अहम हिस्सेदारी रहेगी. विभाग की ओर से यूथ क्लब के गठन की नियम व शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनके अंतर्गत ही यूथ क्लब के सदस्यों का चयन किया जाएगा.