चंडीगढ़: मंगलवार देर रात सेल्फी के चक्कर में युवक की जान चली गई. खबर है कि पिंजौर के रॉयल गजीबो रेस्त्रां (Royal Gazibo Restaurant Pinjore) में युवक ने अपने दोस्त रेस्तरां मालिक से लाइसेंसी रिवॉल्वर मांगी. जैसे ही युवक हाथ में रिवॉल्वर पकड़कर फोटो खींचने लगा (Selfie With Revolver) तो उससे रिवॉल्वर का ट्रिगर दब गया. इस दौरान रिवॉल्वर का मुंह पास बैठे दोस्त की ओर था. जिससे रिवॉल्वर से निकली गोली पास बैठे दोस्त के सिर में जा लगी.
गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पिंजौर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूछताछ के लिए रेस्त्रां मालिक और आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से बरेली का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि उसे मौके से गोली का खोल भी बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार मृतक आशु चौधरी का सिलेक्शन मर्चेंड्ड नेवी में कुछ समय पहले ही हुआ था, लेकिन उसने अभी ज्वाइन नहीं किया था.