हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रिवॉल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था युवक, गलती से दबा ट्रिगर...और फिर - रिवॉल्वर के साथ सेल्फी

मंगलवार देर रात सेल्फी के चक्कर में युवक की जान चली गई. एक दोस्त रिवॉल्वर के साथ सेल्फी (Selfie With Revolver) ले रहा था. तभी ट्रिगर दब गया. जिससे पास बैठे दोस्त की जान चली गई.

Young Man Killed his Friend
Young Man Killed his Friend

By

Published : Sep 8, 2021, 8:46 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार देर रात सेल्फी के चक्कर में युवक की जान चली गई. खबर है कि पिंजौर के रॉयल गजीबो रेस्त्रां (Royal Gazibo Restaurant Pinjore) में युवक ने अपने दोस्त रेस्तरां मालिक से लाइसेंसी रिवॉल्वर मांगी. जैसे ही युवक हाथ में रिवॉल्वर पकड़कर फोटो खींचने लगा (Selfie With Revolver) तो उससे रिवॉल्वर का ट्रिगर दब गया. इस दौरान रिवॉल्वर का मुंह पास बैठे दोस्त की ओर था. जिससे रिवॉल्वर से निकली गोली पास बैठे दोस्त के सिर में जा लगी.

गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पिंजौर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूछताछ के लिए रेस्त्रां मालिक और आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से बरेली का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि उसे मौके से गोली का खोल भी बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार मृतक आशु चौधरी का सिलेक्शन मर्चेंड्ड नेवी में कुछ समय पहले ही हुआ था, लेकिन उसने अभी ज्वाइन नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- 14 साल की लड़की के साथ 13 लोगों ने किया रेप, जिससे भी मांगी मदद उसने ही बनाया हवस का शिकार

फिलहाल वो पिंजौर में रथपुर कॉलोनी में एक दोस्त के साथ किराए के मकान में रह रहा था. फिलहाल आशु आईटी पार्क में काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार मृतक के पिता बरेली में वकील हैं. दो भाईयों में मृतक बड़ा भाई था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details