हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: लव मैरिज की तो लड़के को मारकर पेड़ पर टांग दिया! - sonipat bakipur murder news

सोनीपत में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे ने लव मैरिज की थी, जिस वजह से लड़की के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

young-man-killed-and-hanged-on-a-tree
लव मैरिज की तो लड़के को मारकर पेड़ पर टांग दिया

By

Published : Sep 23, 2021, 3:52 PM IST

सोनीपत: जिला सोनीपत के गांव टोंकी में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि मृतक युवक गांव भैरा बाकीपुर का रहने वाला था. वहीं मृतक युवक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. मृतक लड़के के परिजनों ने बताया कि उसने बीती 17 अगस्त को लव मैरिज की थी और लड़की पक्ष के लोगों ने ही उसकी हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक गांव भैरा बाकीपुर निवासी विपिन ने बीती 17 अगस्त को गांव टोंकी निवासी अंजलि के साथ दिल्ली में लव मैरिज की थी. विपिन के पिता हजारी ने बताया कि शुरुआत से ही लड़की पक्ष के लोग उन्हें बार-बार धमकी दे रहे थे, जिसके बाद वो 15 सितंबर को घर आए थे और लड़की को अपने साथ ले गए. विपिन के पिता का कहना है कि उस समय मैं और मेरा बेटा विपिन घर पर नहीं थे. जिसके बाद वह हमें बार-बार धमकियां दे रहे थे और पैसों की डिमांड भी कर रहे थे.

लव मैरिज की तो लड़के को मारकर पेड़ पर टांग दिया, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-हरियाणा: दर्जनभर लड़कों ने ईंट-पत्थरों से कर दिया युवक पर हमला, वीडियो वायरल

हमने कई बार एसपी ऑफिस में शिकायत भी दी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और 22 सितंबर को दोनों पक्ष के लोगों को कुंडली थाने में बुलाया गया था. बहुत देर बातचीत के बाद दोनों पक्ष घर चले गए थे और उसी समय विपिन गाड़ी सहित लापता हो गया था, जिसके बाद गांव टोंकी में उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. विपिन के पिता हजारी ने लड़की पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है.

वहीं इस मामले में जांच कर रहे एएसआई परमिंदर ने बताया कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. शव गांव भैरा -बाकीपुर निवासी विपिन का था.

ये पढ़ें-पार्टी में बुलाकर कॉलेज छात्रा के साथ महिला ने करवाया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो

एएसआई परमिंदर का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों के आरोप की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं के सवाल पर कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हर तथ्य पर गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-अस्पताल कर्मचारी ने नर्स से कहा- मेरे साथ सेक्स करो वरना उठवा लूंगा, हो गई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details