चंडीगढ़:बरोदा उपचुनाव के लिए आखिरकार बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी और जेजेपी में गठबंधन उम्मदीरवार को लेकर खींचतान चल रही थी. जेजेपी अपना उम्मीदवार उतारने की कोशिश में लगी थी तो वहीं बीजेपी अपने उम्मीदवार का दावा ठोक रही थी. आखिरकार देर रात बीजेपी और जेजेपी गठबंधन में उम्मीदवार को लेकर सहमति बन गई.
बरोदा उपचुनाव में अब योगेश्वर दत्त गठबंधन उम्मीदवार होंगे. बीजेपी ने पहलवान योगेश्वर दत्त को टिकट दिया है. योगेश्वर दत्त बरोदा के चुनावी रण में दूसरी बार किस्मत आजमाएंगे. पिछले चुनाव में भी पहलवान योगेश्वर दत्त बीजेपी के उम्मीदवार थे.
शुक्रवार को योगेश्वर दत्त के साथ नामांकन दाखिल कराने केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश कौशिक, कृषि मंत्री हरियाणा जेपी दलाल, गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी, जेजेपी से केसी बांगड़ पहुंचेंगे.
ये भी पढ़िए:बीजेपी ने इन 30 नेताओं को दी बरोदा उपचुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी
पिछले विधानसभा चुनाव में योगेश्वर कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा से हार गए थे. श्रीकृष्ण हुड्डा की मौत हो जाने के बाद ये सीट खाली हो गई थी.उपचुनाव को लेकर लगातार मीटिंग हो रही थी. आखिरकार बीजेपी आलाकमान ने गठबंधन सहयोगी जेजेपी के साथ मिलकर योगेश्वर दत्त के नाम पर सहमति बना ली. इस तरह से पहलवान योगेश्वर दत्त अब दूसरी बार बरोदा चुनाव में ताल ठोंकेंगे.